हमारे बारे में
सदियों से दबी कुचली महिलाओ का संबल
नारी पंचायत पार्टी
मैं अनिरुद्ध कुमार गौड़
आपको आपकी दशा एंव दिशा बदलने का आवाह्न करता हूँ
मंडल- कमंडल की राजनीति करने वाले पाखंडियो के राजनीतिक नक्शे पर क्या कहीं औरत का नाम लिखा है। क्या इन पाखंडियों को पता है कि इस दुनियाभर में यदि दलित है तो वह औरत है अगर कोई अति पिछड़ेपन का शिकार है तो वह महिला है ।
आओ हम सब मिलकर नारी के जीवन की दशा एंव दिशा को बदल डाले। राजनीतिक सत्ता हासिल करके ही यह संभव है। इसलिए हम ने ” नारी पंचायत पार्टी ” का गठन किया है। हम ने नारी के स्वाभिमान एंव अस्तित्व बचाने का संकल्प लिया है।
इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है